नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर और अब पंजाब की अमरिंदर सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम करने को लेकर अपने फैसले पर अड़े हुए हैं। सिद्धू की इस ‘जिद’ पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह इसे लेकर कानूनी सलाह लेंगे। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि संविधान की इस बारे में क्या राय है, हम अपने वकील से पूछेंगे कि मंत्री रहकर क्या कोई अलग से काम कर सकता है, जो वह करना चाहता हो। तभी इस पर फैसला लिया जाएगा।
सिद्धू से जब अमरिंदर के बयान के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘बॉस हमेशा सही होता है।’ उधर, पंजाब के महाधिवक्ता अतुल नंदा ने कहा कि वह इस मुद्दे पर जल्द ही कानूनी राय देंगे। नंदा ने कहा, ‘इस मुद्दे पर जब मेरे पास फाइल आएगी, तब मैं मुद्दे पर कानूनी राय दूंगा।’