इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए IPL-10 के आठवें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने बेंगलुरु की टीम को 8 विकेटों से हरा दिया है. कम स्कोर वाले मैच में पंजाब ने 149 रनों के लक्ष्य को मात्र 14.3 ओवर में हासिल कर लिया. पंजाब की तरफ से पारी की शुरुआत हाशिम अमला और मनन वोहरा ने की और टीम को पहले विकेट के रूप में 78 रनों की साझेदारी की. पंजाब की तरफ से हाशिम अमला ने नाबाद 58 और ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 43 रन बनाये.
इससे पहले बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, बल्लेबाजी करने आई वाटसन और विष्णु विनोद की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और बेंगलुरु ने 2 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट गँवा दिया. हर अन्तराल पर विकेट गिरने की वजह से एक समय 15 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर मात्र 70 रन, मगर चोट के बाद वापसी करने वाले एबी डिविलियर्स ने मात्र 46 गेंदों में 89 रन बनाकर टीम के स्कोर को 148 के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया.