28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

मैनपुरी में डबल मर्डर: बंद कमरे में मृत मिले प्रेमी-प्रेमिका!

नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में भाजपा अपराध नियंत्रण में फेल होती नजर आ रही है। ताजा मामला मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के चंदरपुरा गांव का है यहां एक प्रेमी-प्रेमिका की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दोनों के शव एक बंद कमरे में मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तीन साल से था प्रेम संबंध

पुलिस के मुताबिक, चंदरपुरा गांव में रहने वाला 22 वर्षीय रामसरन दूध बेचने का काम करता था। उसका गांव में ही रहने वाली शीला (20) से पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार की रात शीला घर से खाना खाने के बाद शौच करने की बात कहकर निकली थी। बताया जा रहा है कि देर रात तक घर वापस ना आने पर घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की तो वह नहीं मिली। मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती और युवक की हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का नजारा देख सबके होश उड़ गए। प्रेमी के घर में उसकी प्रेमिका की भी लाश पड़ी थी। पुलिस का कहना है कि दोनों की हत्या सिर पर किसी भरी चीज से प्रहार करके की गई है।

दोनों के शव खून से लथपथ पड़े थे जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमियों की हत्या किसी घरवाले ने ही की है। हत्या का केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस घटना ने सभी के होश उड़ा दिए हैं, गांव ही नहीं इस हत्याकांड की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें