28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

मार्डन तालाब की ईटों को उखड़ा कर बनवा दिया सामुदायिक शौचालय मरघट की जमीन को भी नही बक्सा।

सीतापुर- अनूप पाण्डेय/NOI-सूबे के मुखिया लाख दावे कर ले कि भ्रष्टाचार पर नियंत्रण कर लिया है मगर भ्रष्टाचार पहले से दोगुना हो गया है ताजा मामला सीतापुर जनपद के मछरेहटा ब्लाक का है जहां पर दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने मॉडर्न तालाब की सभी ईंटों को खुदवा कर सामुदायिक शौचालय बनवाना चालू कर दिया है। और उसी पुराणी ईट से मंदिर की बाउंड्री वानवा डाली मरघट की जमीन पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण चालू कर दिया है।

आपको बताते चलें मछरेहटा ब्लाक के ग्राम पंचायत नेवादा कला के मौजूदा प्रधान और सेक्रेटरी ने ग्राम पंचायत के मसुरी गाँव के मार्डन महादेवा तालाब का कुछ समय पहले निर्माण कराया था जिसमे भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ था। सूत्रों के मुताबिक जीसीबी से कार्य कराया गया था उसी की अब पुरानी ईंट निकाल कर वहीं पर स्थित शंकर जी के मंदिर की बाउंड्री वाल करा बनवादी उसका पैसा डकार गए और सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराना चालू कर दिया आप को बतादे पूरे ग्राम पंचायत में करीब 15 वर्ष से प्रधान प्रतिनिधि ने खुद प्रधानी करते आ रहे प्रधान जी ने नए तरीके से ही भ्रष्टाचार करने का उपाय ढूंढ लिया है।

जहां पर लाखों रुपए का घोटाला कर बंदरबांट कर पेट नही भरा तो नए तरीके से सेक्रेटरी व प्रधान घोटाला कर खाने का तरीका अपनाया है । और तो और मरघट की जमीन पर सामुदायिक शौचालय बनवा रहे हैं पूरे ग्राम पंचायत में ना नाली न खड़ंजा ना ही रास्ता है ग्राम पंचायत के ग्रामीण लोग त्राहिमाम त्राहिमाम ही लगा रहे हैं मगर दबंग प्रधान के आगे कोई भी सर उठाने की जुर्रत तक नहीं करता है जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी संजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिए हैं अब देखना है कि इस जांच में कितनी कार्रवाई होती है और कब होती है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें