सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,अमित मिश्रा /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के महोली कोतवाली में हुआ बड़ा रोड हादसा .जानकारी के अनुसार कोतवाली महोली के अन्तर्गत ग्राम
छेहलिया के पास डाला व मोटरसाइकिल में आपस मे जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार सोनू पुत्र बाबूराम निवासी रंजीत पुर
थाना मिश्रिख की मौके पर मौत हो गई वही सोनू अपने भाई की ससुराल नादन थाना पिसावा आया था वही वह अपने साथ सुगंधा उम्र 16 वर्ष पियासी 10 वर्ष पुत्री राजेश को निवासी नादान को अपने साथ अपने घर ले जा रहा था तभी छेहलिया के निकट डालें से भिडन्त हो गई जिसमें सोनू की मौके पर मौत वही दोनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया ।