सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर से बिसवा रोड पर सूर्यकुंड के पास मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे एक बस पेड़ जा टकराई जिसमे 6 लोग घायल हो गए
लखीमपुर के थाना नीमगाँव से बारात बाराबंकी गई थी वहां से वापसी कर रहे थे
घायलों को उपचार हेतु लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य के भेजा गया
वीरपाल सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह 35 भगौती पुत्र विजय पाल सिंह 65 नैमिष कुमार सिंह पुत्र मालती सिंह 25 निवासीगड़ लहुटी थाना नीमगांव जिला लखीमपुर पवन कुमार अवस्थी पुत्र श्री श्रवण कुमार 22 मालिगवां थाना नीमगाँव थाना नीमगांव लखीमपुर
मामला लहरपुर कोतवाली का