जिले के मोती पुर इलाके के महादेवा गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार फोर्स के दो जवानों की दर्द नाक मौत हो गयी है,मृतकों में एक सेना का जवान था तो दूसरा एस एस बी का जवान बताया गया है जो आपस में फुफेरे भाई थे और किसी मांगलिक कार्य से छुट्टियों में घर आये हुये थे,दोनों मृतक क्षेत्र के पिपरा गांव के निवासी बताये गये हैं