सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर क्षेत्र के चलांकापुर से सरैया जाने वाली सड़क पर बीती रात 9 बजे एक मोटरसायकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें मोटर साइकिल सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम गुलामपुर निवासी अंकुल वर्मा पुत्र राम सहारे व उत्तम पुत्र राम सुमिरन दोनो लोग घर से शाम आठ बजे चलाकापुर चौराहे पर घरेलू सामान(दाल व चीनी) की खरीददारी करने गए थे।खरीददारी करके रात 9 बजे घर वापस आ रहे थे कि चलांकापुर और सरैया के मध्य अनियंत्रित होकर यू के लिप्टिस से मोटर सायकिल टकरा गई जिससे अंकित व उत्तम दोनो के सिर में गम्भीर चोट आई है।तुरन्त ग्रामीणों ने पुलिस व एम्बुलेंस को बुलाया और बिसवा सी एच सी ले गए ,वहाँ से तुरन्त सीतापुर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।जहाँ पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।परिजनों से बातचीत करने पर बताया कि दोनो की हालत गम्भीर है ।