सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां रिस्तेदारी में आये मोटर साइकिल पर पति पत्नी वापस अपने घर जा रहे थे रास्ते मे सामने से आ रही मोटर साइकिल सवार ने मार दी जोर दार टक्कर और मौके से फरहर हो गये आस पास के लोगो ने एम्बुलेंस को फोन कर दोनों लोगो को सीएचसी पिसावां में भर्ती करवाया जहाँ पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को श्री शंकर दयाल निवासी चड़रा कोतवाली महोली अपनी पत्नी सरला के साथ थाना क्षेत्र के ससुर्दीपुर गांव रिस्तेदारी में आये हुए थे वापस घर जाते समय कोटरा देवकली के पास पहुँचे सामने से आ रही तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकिल ने जोर दार टक्कर मार दी और मौके से फरहर हो गये आस पास के लोगो ने एम्बुलेंस से सीएचसी अस्पताल पिसावां में भर्ती कराया जहां पर सरला की हालत गम्भीर देखते हुए है जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया