लखनऊ । अखिलेश यादव चुनाव प्रचार करते हुए कौशाम्बी पहुंचे हैं. अखिलेश यादव ने समाजवादी सरकार द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख किया और साथ ही पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए है पुलिस – अखिलेश:
अखिलेश ने कहा कि यूपी 100 के माध्यम से डर दूर करने का काम किया जा रहा है। मोदी सरकार ने 15 लाख का वादा किया लेकिन 15 हजार भी नहीं दिया। नोटबंदी के बाद बैंक में लाइन लगी महिला को बच्चा हुआ, उसका नाम खजांची रखा। इस बच्चे को हमनें दो लाख की आर्थिक मदद की। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने जिस तरीके से काम किया है उसे लोग पसंद कर रहे हैं।
अखिलेश ने कहा कि अब लोग इंतजार नहीं करना चाहते हैं। बीजेपी ने पैसा निकालना बंद कर दिया, अब जनता इसका हिसाब लाइन लगा कर देगी। अखिलेश ने कहा कि हमनें सड़क बनाया, लैपटॉप दिया। मायावती पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि बसपा पत्थर वाली सरकार है।
बुआ बिना नगदी के काम नहीं करती हैं। बुआ अब विकास की बात करती है। अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार यूपी के भलाई के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर मेनिफेस्टो में किये गए सारे वादे पूरे करेंगे।