28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

मोदी का एक सासंद हुआ लापता, पुलिस को दी गई तहरीर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ तो कहते है की सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में रहे और लोगों के बीच रहकर उनकी समस्या सुने और उसका हल निकाले लेकिन दूसरी तरफ उन्हीं के एक सांसद ने 27 दिसंबर से अपने संसदीय क्षेत्र का मुंह नहीं देखा और इसको लेकर लोग परेशान है और लोगों ने सासंद के लापता होने की पुलिस में रिपोर्ट भी लिखवा दी है और उन्हें ढूंढने की शिफारिश की है।

सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी लापता हो गए है और उनसे नाराज लोगों ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दे दी है। क्ककू पांडेय यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने इस मामले को पुलिस तक पहुचाया और कहा कि उनके क्षेत्र में न रहने से सभी विकास कार्य रुक गए है। युवाओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वरुण गांधी ने जीतने के बाद वादा किया था कि वो अपने संसदीय क्षेत्र में हर तीसरे महीने आया करेंगे और वहां रुककर सभी समस्याओं का हल निकालेंगे लेकिन अब दिसंबर से ऐसा नहीं हो रहा है। न कोई किसी भी मुद्दे को लेकर बैठक हो रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें