28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

मोदी की राह पर योगी, गोरखपुर में बनेगा मिनी सीएमओ! 

यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चलते नजर आ रहे हैं. एक तरफ वो सबका साथ सबका विकास की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर में मिनी सीएमओ बनाने की तैयारी है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणी अभी तक नहीं की गई है.

सूत्रों के मुताबिक गोरक्षनाथ मंदिर के अधिकारियों ने सोमवार सुबह एक बैठक की. इस बैठक में गोरक्षनाथ मंदिर को मिनी मुख्यमंत्री कार्यालय के तौर पर विकसित करने की चर्चा हुई. बता दें कि गोरक्षनाथ मंदिर ही सीएम योगी आदित्यनाथ का निवास है.

सजाया गया गोरक्षनाथ मंदिर
गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं. सीएम बनने के बाद अभी योगी लखनऊ में हैं. उम्मीद है कि वह जल्द ही गोरखपुर आएंगे. सीएम बनने के बाद गोरखपुर पहली बार स्वागत के लिए गोरक्षनाथ मंदिर को फूलों से सजा दिया गया है.

मंदिर की बढ़ी सुरक्षा 
गोरक्षनाथ मंदिर की सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी गई है. मंदिर के दरवाजों पर अति आधुनिक हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. किसी भी श्रद्धालु को मंदिर के अंदर बिना जांच के नहीं जाने दिया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें