विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार वाराणसी पर सबकी नजर होगी. वो इसलिए क्यों कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. बनारस के कुल 8 विधानसभा में अभी बीजेपी के पास 03, बीएसपी व सपा के पास 2-2 और कांग्रेस के पास 01 सीट है. बीजेपी के टिकट बंटवारे और सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद कई सीटों पर बीजेपी का समीकरण गड़बड़ा गया है.
यहां सातवें चरण में आठ मार्च को वोट पड़ेंगे. बीजेपी ने अपने तीन मौजूदा विधायकों में से दो लोगों का टिकट काट दिया है. इसमें शहर दक्षिणी से सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी ‘दादा’ की जगह नीलकंठ तिवारी एवं कैंट से ज्योत्सना के स्थान पर उनके बेटे सौरभ श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है. बताया गया है कि दादा का टिकट कटने से उत्तरी, दक्षिणी और कैंट तीनों पर असर पड़ सकता है. अजगरा (सु.) सीट पहले ही बीजेपी ने सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी को सौंपने का निर्णय ले लिया है.