गुरुग्राम। मोदी सरकार देश की कायाकल्प बदलने में लगी हुई है। मोदी कैबिनेट का हर एक मंत्री देश की छवि को सुधारना चाहता है। इसी क्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि एक ऐसी सड़क बन रही है जिससे सिर्फ दो घंटे में दिल्ली से जयपुर का रास्ता पूरा किया जा सकेगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ऐक्सेस कंट्रोल हाइवे के जरिए दिल्ली और जयपुर की दूरी सिर्फ दो घंटे में तय की जा सकेगी। दोनों शहरों को जोड़ने के लिए ऐक्सेस कंट्रोल हाइवे बनाया जाएगा जिसकी वजह से इन दोनों के बीच की 270 किलोमीटर की दूरी सिर्फ तो घंटे की रह जाएगी। फिलहाल इस दूरी को पाटने में लगभग 5-6 घंटे लग जाते हैं।
दो घंटे में दिल्ली से जयपुर वाली सड़क में आएगा साढे़ सोलह करोड़ का खर्चा
दिल्ली-जयपुर के बीच बनाए जाने वाले इस ऐक्सेस कंट्रोल हाइवे के बारे में बताते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि इस प्रॉजेक्ट में लगभग 16,000 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा और जनवरी 2017 से इसपर काम शुरू हो जाएगा। इस काम के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाने वाली है।