महाराष्ट्र के सांगली के एक सपोर्टर वीरेंद्र हालिंगले ने 17 सितंबर को पीएम के 66वें जन्मदिन पर 66 फीट लंबा ग्रीटिंग भेजा है। हालिंगले ने बताया कि पीएम के लिए इस खास ग्रीटिंग को बनाने में उन्हें दो महीने का वक्त लगा। तीन रंगों के हैवी ग्रीटिंग को अखबारों में छपी मोदी की तस्वीरों और उनके देश-विदेश में दिए स्पीच से जुड़ी खबरों को चिपका कर तैयार किया गया है।
जन्मदिन के मौके पर मोदी गांधीनगर में मां हीराबा से मिलेंगे। हीराबा फिलहाल पीएम के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर में ही रहती हैं। मोदी मां से मिलने के बाद वे सचिवालय स्थित हेलीपैड से दाहोद के लीमखेडा रवाना हो जाएंगे। वहां कडाना हाफेश्वर इरिगेशन प्रोजेक्ट उद्घाटन करने के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इस प्रोग्राम के बाद मोदी हेलिकॉप्टर से नवसारी जाएंगे और वहां सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों को हेल्पिंग इक्विपमेंट बाटेंगे।