28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

मोदी जी गुजरात में 50 लाख घर बनाने का वादा क्या 45 साल में पूरा होगा: राहुल

अहमदाबाद. कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट ने गुजरात की बीजेपी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर गुजरात के हालात पर चिंता जाहिर की। इसमें लिखा कि गुजरात की जनता आपसे 22 सालों का हिसाब मांगती है। वहीं, प्रधानमंत्री से पूछा, ”आपने 2012 में वादा किया था कि 50 लाख नए घर देंगे। लेकिन 5 साल में सिर्फ 4.72 लाख घर बनाए। मोदी जी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?” बुधवार को राहुल प्रचार के लिए 7वीं बार गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि गुजरात असेंबली इलेक्शन के लिए 9 और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 18 तारीख को आएंगे।

एक सिंड्रोम के शिकार हैं राहुल: बीजेपी
– इस पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी एक सिंड्रोम ‘सावन के अंधे को सब हरा हरा ही दिखता है।’ के शिकार हैं। 22 साल पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने गुजरात का इस्तेमाल किया।
शनिवार को राफेल डील पर मोदी से 3 सवाल पूछे
– राहुल ने शनिवार को अरवाली में रैली की। यहां उन्होंने राफेल डील और के बेटे जय शाह की कंपनी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी से राफेल डील पर तीन सवाल पूछे।- राहुल पहले सवाल में पूछा- मोदी जी राफेल जहाज का दाम आपने क्यों बढ़ाया? दूसरे में पूछा- एचएएल से आपने कॉन्ट्रैक्ट छीना और उद्योगपति मित्र को दिया, ऐसा क्यों किया?साथ ही तीसरा सवाल पूछा- कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्युरिटी से आपने परमिशन ली कि नहीं?
मोदी जी कहते हैं ना बोलूंगा, ना बोलने दूंगा
– रैली में राहुल ने कहा था, “मोदी जी जब फ्रांस गए थे तो उन्होंने राफेल डील को बदल दिया था, वो भी बिना किसी से पूछे। जो कंपनी एयरक्राफ्ट बनाने के लिए जो कंपनी जानी जाती है, उसकी बजाय अपने इंडस्ट्रियलिस्ट दोस्त को कॉन्ट्रैक्ट दे दिया। तब डिफेंस मिनिस्टर गोवा में थे। उन्हें मेरे तीनों सवालों का जवाब नहीं देना है इसलिए संसद को बंद कर दिया। मोदीजी अब कहते हैं कि ना बोलूंगा और ना बोलने दूंगा। वे चाहते हैं कि गुजरात की जनता सच्चाई को ना सुने।”
जय शाह की कंपनी के बारे में गुजरात को बताएं
– कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट ने कहा, “राफेल डील एयरफोर्स, शहीदों और नेशनल सिक्योरिटी का मामला है। मोदी जी ने कहा था कि भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे। जय शाह की कंपनी के बारे में गुजरात की जनता को बताइए। मोदी जी कहते हैं कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा। मैंने पूछा कि कितने युवाओं को रोजगार देते हो?
– उनके मंत्री कहते हैं कि पूरे हिंदुस्तान में 24 घंटे में 450 युवाओं को रोजगार देते हैं। हमारी सरकार आएगी तो 33 हजार करोड़ रुपए महिलाओं के बच्चों की शिक्षा और अस्पतालों के लिए, रोजगार देने में जाएगा। 5-10 उद्योगपतियों की सरकार नहीं चलेगी।”
गुजरात में जादूगरों को भेज रहे हैं मोदी
– राहुल ने कहा था, “मैंने सुना गुजरात में प्रचार के लिए मोदीजी जादूगर भेज रहे हैं। अखबार में आया कि प्रचार में BJP ढेर सारे जादूगरों को गुजरात में भेज रही है। मैंने सोचा कि एक जादूगर है, बाकियों की क्या जरूरत है? गुजरात बात समझ गया है। पिछले 22 साल में क्या दिया? गुजरात के गरीबों को क्या दिया… केवल भाषण।”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें