नई दिल्ली,एजेंसी-20 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से आग्रह किया है कि उन्हें मतदाता के रूप में पंजीकरण करा लेना चाहिए।
आकाशवाणी पर ‘मन की बात ‘ कार्यक्रम में मोदी ने कहा, “मैं युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे मतदाता के रूप में पंजीकरण करवाएं और समय आने पर मतदान में हिस्सा लें।”
मोदी ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग मतदाता अनुकूल हो गया है।
मोदी ने कहा, “मैं चुनाव आयोग को बधाई देना चाहता हूं। पहले यह एक नियामक था, लेकिन अब यह सुविधा प्रदाता है और मतदाता अनुकूल बन गया है।”