28 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

मोदी बोले, बीजेपी के सत्ता में आते ही परिस्थितियां बदल गई



​नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 2014 में बीजेपी के सत्ता में आते ही देश में परिस्थितियां पूरी तरह से बदल गई है। मोदी ने कल देर शाम एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि 2014 से पहले, विश्व यह नहीं देखता था कि भारत क्या कहता है। लेकिन 2014 में जब हम सत्ता में आए तो परिस्थितियां पूरी तरह से बदल गई।

सबसे बड़ी बात यह है कि भारत में 30 साल बाद जाकर पूर्ण बहुमत वाली सरकार आई है जो कि विश्व में एक बहुत बड़ा महत्व रखता है। ये पहले दिन से नजर आता है। जबसे हमारी सरकार आई, भारत घर में अच्छा कर रहा है, इसलिए दुनिया स्वीकार कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के पहले दिन से ही गुड गवर्नेस, ट्रांसपैरेंसी पर अधिक ध्यान देना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि जब दुनिया भारत को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 142 से 100 रैंक पर जाना देखती है, तो ये उनके लिए बड़ी बात है।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए 125 करोड़ भारतीयों की आवाज सुनना जरुरी है। यह पूछने पर कि रोजगार सृजन में विफल रहने को लेकर उनकी सरकार की खासी आलोचना हो रही है, मोदी ने कहा कि गत एक वर्ष में संगठित क्षेत्र में 70 लाख ईपीएफ अकाउंट खुले हैं।

एक साल में 10 करोड़ लोगों ने मुद्रा योजना का लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि ऑफिस के बाहर दुकान लगाने वाले व्यक्ति की कमाई को हम रोजगार में शामिल नहीं कर रहे हैं। वह किसी भी आंकड़े में शामिल नहीं होता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें