28 C
Lucknow
Saturday, September 7, 2024

मोदी सरकार की नई योजना, युवकों को हर महीने मिलेंगे 1500 रूपए!

नई दिल्ली |  केंद्र सरकार की ओर से आम लोगों के लिए कई योजनाएं निकलती रहती हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आम लोगों को उनका पता ही नहीं चल पाता है। हालही में केंद्र सरकार की ओर से युवकों को 1500 रूपए प्रतिमाह देने की योजना बनाई जा रही हैं और आज हम आपको इसी योजना के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं।
आपको पता ही होगा कि कुछ ही समय में केंद्र सरकार बजट को पेश करेगी तो असल बात यह कि इस बार के बजट में सरकार गरीब और कमजोर तबके वाले बेरोजगार युवको को 1500 रूपए प्रति माह देने की घोषणा कर सकती हैं।
बताया जा रहा है कि फिलहाल इस योजना को लेकर सरकार के एक धड़े का कहना है कि इस योजना को यूनिवर्सल बेसिक स्कीम के तहत चलाया जाए और दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि इस योजना को सिर्फ गरीब और कमजोर तबके के लिए ही चलाया जाए। अभी तक कोई एक राय इस योजना को लेकर नहीं बनी है, पर इस योजना पर विचार चल रहा है और बजट सत्र के दौरान इस योजना का ऐलान किया जा सकता है। अब बजट सत्र में इस योजना का आगाज होता है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें