मोदी ने यूपी के चुनाव में हर बार कहा कि उनकी सरकार जनता को अपने हर काम का पूरा पूरा हिसाब देगी और अब इसी बात को अमली जामा पहनाने की दिशा में सरकार अपनी तमाम उपलब्धियों को एक नए वेब पोर्टल के जरिये सामने अगले 7 दिनों में लाएगी.
इसके लिए नीति आयोग ने सभी मंत्रालयों के सचिवों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि वो अपने मंत्रालयों की जनहित से जुड़ी तमाम योजनाओं और उनसे हासिल हुई कामयाबी की कहानियां इस नए वेब पोर्टल पर शेयर करने के लिए नीति आयोग को भेजे. इस महत्त्वाकांक्षी वेब पोर्टल का नाम सरकार ने ‘Knowledge portal’ रखा है. इन सफलता की कहानियों के सहारे सरकार बेहतर काम करने वाले विभागों का उदाहरण ऐसे विभागों के सामने रखेगी, जो अपना निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में थोड़ा पीछे रह गए हैं.
इससे पहले केंद्र सरकार ने भी तमाम मंत्रियों को सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियां मीडिया के जरिये आम जनता तक पहुचाने के लिए कहा है. सूत्रों के मुताबिक पीएमओ ने सभी मंत्रालयों को निर्देश गया है कि वह अपने अपने मंत्रालयों के बारे में लोगों को बताएं.
इसमें कहा गया है कि पिछले तीन साल में उनके मंत्रालय की क्या-क्या उपलब्धियां रहीं हैं, कितना काम हुआ और विशेष योजनाएं कौन-सी शुरू की गई हैं. सभी मंत्रालयों को इसका ब्योरा देना है. कहा जा रहा है कि हर हफ्ते एक मंत्री अपने मंत्रालय की योजनाओं और कामकाज का ब्योरा देगा और इसके लिए बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कराने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाले प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो को सौंपी गई है.