28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

मोबाइल की बैटरी दगने से घर मे लगी आग देखते ही देखते आग ने 29 घरों को भी लिया अपनी चपेट में ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल चार्ज करते समय मोबाइल की बैटरी दगने से लगी आग गांव के लगभग 29 घरो की नगदी सहित गिरस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया । मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भूलभूल पुरवा गांव निवासी होरी लाल रविवार लगभग 11 बजे अपने घर मे मोबाइल चार्ज कर रहा था उसी समय अचानक मोबाइल की बैटरी दग गई जिससे छप्पर में आग लग गई देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया आग ने 29 घर और अपनी चपेट में लिया गांव के लोगो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड मशीन को सूचना दी मौके पर पहुँची मशीन व ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया 29 घर में होरी लाल,मेडाई,रामखेलावन,नेतराम,शिवकुमार,श्रीचंद्र, दीनदयाल,अशोक,सत्य कुमार,कुलदीप,रामलखन,बब्लू, शंकर,रामऔतार,सोने लाल,रमाकांत,सूबेदार,लाल जी नरेश,रेनू, शहजादे,रामकिशोर, रामसेवक,दीपू,सुनीता,प्रदीप,रामबेटी आदि का घर जलकर राख हो गया जिसमें रामखेलावन की बेटी की शादी 20 अप्रैल को होनी थी घर ने दस हजार नगदी समेत दान दहेज देने के लिए समान रखा था वह भी आग में सब जल गया रामखेलावन का कहना था अब बेटी की शादी कैसे होगी सूचना पाकर मौके पर पहुचे तहसील से एसडीएम मिश्रिख शेरी,नायब तहसीलदार अवनेंद्र शुक्ला, कानूनगो राधेश्याम,लेखपाल धीरज सिंह,चौकी प्रभारी अवधेश कुमार यादव मय फोर्स के साथ

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें