28 C
Lucknow
Monday, March 24, 2025

मोबाइल गायब हो जाने से, खौलते तेल में दाल दिया बच्चे का हाथ

नई दिल्ली, एजेंसी । मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मोबाइल चोर का पता लगाने के लिए एक व्यक्ति ने चार बच्चों के हाथ खौलते तेल में डलवाए। पीड़ित बच्चों को उपचार के बाद स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है यह घटना रतलाम जिले के नरसिंहपाड़ा गांव की है। इस गांव के छगन बाड़िया नाम के व्यक्ति का मोबाइल गायब हो गया था। उसे अपने बच्चे के दोस्तों पर शक हुआ।

लिहाजा उसने बच्चे के चार दोस्तों के खौलते तेल की कढ़ाई में हाथ डलवाए और कहा कि जो बच्चा कढ़ाई में पड़े सिक्के को उठाएगा और जिसके हाथ नहीं जलेंगे तो यह माना जाएगा कि उसने मोबाइल नहीं चुराया। लेकिन चार बच्चों की हथेलियां जल गईं।

अंधविश्वास के चलते होती रहती हैं ऐसी घटनाएं

पुलिस को खबर की गई तो आरोपी फरार हो गया। नजदीक के रावटी स्वास्थ्य केन्द्र में उनका उपचार किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के अनुसार यह आदिवासी इलाका है, लिहाजा अंधविश्वास के कारण यहां ऐसी घटनाएं होती हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी छगन को गिरफ्तार कर लिया गया है। रावटी में उसका पुलिस ने जुलूस भी निकाला ताकि लोग अंधविश्वास के चक्कर में ऐसी वारदातों से दूर रहें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें