28 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

मोबाइल मेडिकल वैन ने घर घर तक पहुंचाई, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ जांच के साथ साथ इलाज की भी दी जा रही है सुविधा……

मोबाइल मेडिकल वैन ने घर घर तक पहुंचाई, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ,जांच के साथ साथ इलाज की भी दी जा रही है सुविधा,,,,,,,

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-शासन स्तर पर जन सामान्य की सुविधा के लिये चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के क्रम में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर के अंतर्गत सुदूर क्षेत्र की जनता को उनके गांव पर ही जरूरी चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं | विगत 15 दिवस पूर्व संचालित मोबाइल मेडिकल वैन ने चिन्हित 12 गांवों में भ्रमण कर के अब तक 1836 ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया |इस सम्बंध में डॉ प्रत्यूष सिंह सीएचसी अधीक्षक फखरपुर ने बताया कि प्रयोगशाला जांच के अंतर्गत 235 मरीजों की हीमोग्लोबिन की जांच, 42 मरीजो की विडाल टेस्ट, 36 मरीजो के मूत्र की जांच, 3 मरीजो का ई0सी0जी0 जांच के साथ साथ 48 मरीजो की हेपेटाइटिस बी की जांच मोबाइल मेडिकल वैन के द्वारा की जा चुकी है |

स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच से दूर ग्रामवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने हेतु 15 दिन पूर्व मोबाइल मेडिकल वैन का संचालन डॉ प्रत्यूष सिंह के नेतृत्व में किया गया था | इस वाहन के माध्यम से फखरपुर ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों सरायकाजी, सरायजगना, अकबरपुर, इंदूर, धर्मापुर, टेंडवाअल्पी मिश्र, जगतापुर, कोदही, रामापुर किंधौली, बमियारी, घासीपुर एवं खपुरवा सहित 12 गांवो में अब तक भ्रमण कर लोगों को चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराई गई है। घासीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान मोहम्मद बच्छन ने अधीक्षक डॉ प्रत्यूष एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रसंसा कर इस अनूठी पहल का स्वागत किया और बताया कि इस सेवा का लाभ बड़ी आसानी से लोगो के पहुंच में है।

मेडिकल वैन में उपस्थित एमबीबीएस डॉ अपूर्व पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा के लिए आने आले लोगों मे से अधिकतर वे बुजुर्ग व्यक्ति हैं जो स्वास्थ्य केंद्रों तक नही जा पा रहे थे | उनके लिए मोबाइल मेडिकल वैन किसी वरदान से कम नहीं है | उन्होने बताया कि चिकित्सीय वाहन के साथ ,लैब तकनीशियन शैलेंद्र पाण्डेय, फार्मासिस्ट राम चरन सिंह, स्टाफ नर्स अवनीश दीक्षित एवं वाहन चालक मोबिन अहमद कुल 5 लोगो का चिकित्सा दल इस कार्य मे लगा है।

ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर रामप्रताप,ने बताया कि इस सेवा के लिए चयनित 12 ग्रामो का भ्रमण पूरा हो गया है, अब पुनः इन्ही 12 ग्रामो का तिथिवार भ्रमण किया जाएगा | इसकी जानकारी संबन्धित सभी आशाओं को दे दी गयी है, जिससे आशाएँ पहले से ही गांव के मरीजो को चिकित्सीय वाहन के आने की सूचना घर घर जाकर बता सकें ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें