सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में संगीत सोम सेना सीतापुर के संगठन महामंत्री दर्शन बाबू सिद्धार्थ ने गोडिचा चौराहे पर अपने पदाधिकारो के साथ अमृतसर में हुए हादसे में जो नरसंघार हुआ है उनकी आत्मा की शान्ति के लिए मोमबत्ती जला कर भाव भीनी श्रधांजलि अर्पित की व भगवान श्री राम से प्रार्थना की ,की उनके परिवार वालो को इस दुःख की घड़ी में साथ दे व इस घोर घटना से हुए दुःख को शहन करने की शक्ति प्रदान करते हुए उन आत्माओं को अपने चरणों मे स्थान दे
इस शोक सभा में ब्लॉक अध्यक्छ दिनेश मिश्रा,तहसील मिडिया प्रभारी नैमिष गुप्ता , तहसील प्रभारी रजनीश पोरवाल ,ब्लॉक प्रभारी रवि वर्मा ब्लॉक मिडिया प्रभारी गुलशन बाबू ,ग्राम सभा प्रभारी मोहित गिरी सहित तमाम ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और भगवान से प्रार्थना की