- भूमिपूजन और कुरान ख्वानी के साथ शालीमार कॉर्प के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट वेलेंसिया काउंटी का शुभारम्भ
- शालीमार कॉर्प के सभी डायरेक्टर्स, स्टाफ मेम्बर्स के साथ प्रोजेक्ट पर काम करने वाले सभी श्रमिक भाइयों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
लखनऊ: देश की अग्रणी रियल स्टेट कम्पनी शालीमार कॉर्प के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट वेलेंसिया काउंटी का शुभारम्भ भूमिपूजन और कुरान ख्वानी के साथ सम्पन्न हुआ। वेलेंसिया काउंटी शालीमार कॉर्प के वनवर्ल्ड प्रोजेक्ट का हिस्सा है जो राजधानी के गोमतीनगर एक्सटेंशन इलाके में विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर शालीमार कॉर्प के सभी डायरेक्टर्स, स्टाफ मेम्बर्स के साथ प्रोजेक्ट पर काम करने वाले सभी श्रमिक भाई उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए शालीमार कॉर्प के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री खालिद मसूद ने कहा, “वेलेंसिया काउंटी के निवासियों को विशेष तौर पर तैयार की गई चुनी हुई सुविधाओं की पहुंच होगी। वे एक बड़े समुदाय के हिस्से के रूप में रहने का आनंद भी लेंगे साथ ही उनकी प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
शालीमार कॉर्प के डायरेक्टर श्री कुणाल सेठ ने कहा, “प्रोजेक्ट वेलेंसिया काउंटी शालीमार वन वर्ल्ड पोर्टफोलियो का हिस्सा है। हमारा मानना है कि यह उनके अल्ट्रा-लक्जरी वर्ल्ड होम कलेक्शन घरों को लखनऊ लाने का यह सही समय है।”
इस अवसर पर शालीमार ग्रुप के चेयरमैन श्री मसूद अहमद, डायरेक्टर श्रीमती लीना सेठ, श्री अब्दुल्लाह मसूद सहित शालीमार कॉर्प मैनेजमेंट के सभी पदाधिकारी और प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिक भाई मौजूद थे।