28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

मोहब्बत आँख मार दे तो नफरत के पहाड़ चिटख जायें

नवेद शिकोह। मिनटों में हिन्दुस्तान के दिल में उतर गया लव जेहाद

# आंखे के इशारों में इजहार – ए-मोहब्बत करने वाले वायरल वीडियो वाला युगल दो अलग- धर्मों से है

# नायिका प्रिया प्रकाश और नायक रौशन अब्दुल रऊफ वास्तविक जीवन में एक दूसरे से इजहार-ए-मोहब्बत कर चुके हैं

# दोनो ने तय किया था कि बतौर कलाकार पहचान बना लेने के बाद करेंगे शादी

# कुछ घंटो में ही संपूर्ण भारत ने इन्हें लोकप्रिय बनाकर इंटर रिलीजन शादी का रास्ता किया आसान

किसने बरस लग गये.. कितना पसीना बहाना पड़ा नफरत का माहौल पैदा करने के लिए। सोशल मीडिया ने भी काफी मदद की। हर रोज नफरत फैलाने की तमाम जहरीली और झूठी पोट्स बाकायदा पेशेवर लोगों से तैयार होती रहीं। और प्रोफेशनल तरीके से इसे फैलाकर आम हिन्दुस्तानियों को दो मजहबों की नफरत की आग में झोका जाने लगा।

मकसद में कामयाबी मिलती गयी। नफरत की आग पर सियासत की खिचड़ी पक भी गयी और सत्ता के दस्तखरख़ान के ज़ायक़ों का मजा लूटा जाने लगा।
नफरत के कंधों पर हुकुमत के जनाज़े की जिन्दगी की जान नफरत के तोते मे ही है। हाकिमों को ये तोता महफूज रखना ही है। इसलिए हर रोज नफरत की आग का धुआं कहीं ना कहीं नजर आता गया।
सोशल मीडिया का इसमें बड़ा रोल रहा। पाँच-सात बरस के दौरान कोई एक दिन नहीं गुजरा जब सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का कोई प्रेत नजर नही आया हो। हर घंटे एक नया अपडेट हिन्दू-मुसलमान के बीच नफरत फैलाने की ड्यूटी करता रहा है।
मोहब्बत की पैरोकारी करने वाले वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले चमत्कार हो गया। बरसों बाद ये प्रेत गायब हो गया। सोशल मीडिया पर जिस नफरत के प्रेत की बादशाहत चल रही थी उसे मोहब्बत के एक इशारे ने गायब कर दिया। एक टीनएजर लड़की ने मोहब्बत की आंख मारकर नफरत के माहौल को पल भर में धराशायी कर दिया।

“सौ लोहार की और एक सुनार की” कहावत चरितार्थ हो गयी। आंखों के इशारों में मोहब्बत का इजहार वाले कुछ सैकेंड के वीडियो ने मिनटों में पूरे भारत को मोहब्बतमय कर दिया।

कुछ वक्त के लिए ही सही पर नफरत के माहौल का प्रेत चुपके से खिड़की के रास्ते से भाग गया।

वैलेंटाइन डे से पहले मलयाली फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया के आसमान पर से नफरत के काले बादल छंट गये।

इस वीडियो में प्यार के परवाने स्कूली माहौल में आंखों ही आंखों में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। जो युवती अपने दिलकश अंदाज और रोमांटिक भावभंगिमाओं में रोमांस कर रही हैं उसका नाम है प्रिया प्रकाश। जो नायक की भूमिका निभा रहा है इस एक्टर का नाम है रोशन अब्दुल रऊफ। रोशन थिएटर एक्टर हैं।
रंगमंच के एक सूत्र के मुताबिक प्रिया और रोशन का जितना रोमांस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है हकीकत की दुनिया मे इससे भी ज्यादा ये लोग एक दूसरे से मोहब्बत करते है। इन लोगों ने आपस में तय किया था कि जब इन्हें बतौर कलाकार दुनिया पहचानने लगेगी और करियर बनता नजर आयेगा तब ये शादी करेंगे। भारतीयों ने कुछ घंटों में ही प्यार के इन परवानों को सिर आंखों पर उठाकर लव जेहाद की रजामंदी दे दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें