मोहर्रम के मौके पर हुआ रक्तदान…….
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :-मोहर्रम के अवसर पर आज अजादारे हुसैन संगठन की ओर से जिला अस्पताल मे ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान।इस अवसर पर शिया मुसलमानो ने मरीजो को फल भी वितरित किए।रक्तदान करने वालों मे हाजी मन्जर हुसैन,अफसर हुसैन,अली जाबांज,मोनू जैदी,लवी,मोहम्मद हुसैन,मजलूम हुसैन,शहजादे हुसैन,वली नायाब,यमन अब्बास व वफा जैदी आदि शामिल थे।