28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

मो० रफी व कुमार सानू की आवाज में गाने वाले इस युवक की आवाज सुनकर रह जाएंगे हैरान।

*मो० रफी व कुमार सानू की आवाज में गाने वाले इस युवक की आवाज सुनकर रह जाएंगे हैरान।*

पूरे देश में सोशल मीडिया पर एक गरीब युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मशहूर गायक मोहम्मद रफी से लेकर कुमार सानू की आवाज में हूबहू गायकी करता हुआ दिखाई पड़ रहा है। अकेले यू ट्यूब पर ही 30 लाख लोग उसके गाने का वीडियो देख चुके हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली तो न्यूज़ वन इंडिया ने इसकी पड़ताल की। पता चला कि लखीमपुर खीरी जिले में भी ऐसा ही एक युवक गायकी करता है। वहां जाने पर पता चला कि यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा गायक लखीमपुर खीरी का वही युवक है, जिसे गाना गाने का शौक है।

*गरीब कौशल निषाद शौकिया गाता है गाना:-*

सोशल मीडिया पर अपनी बेजोड़ गायकी में माहिर युवक लखीमपुर खीरी जिले के तहसील निघासन का रहने वाला है। लखीमपुर खीरी शहर से लगभग 45 किलोमीटर दूर तराई क्षेत्र में पड़ने वाली तहसील निघासन का युवक कौशल निषाद है शौकिया गाना गाता है। कौशल ने कक्षा 9 तक पढ़ाई की है।
कौशल के पिता खाने का ठेला लगाते थे मगर अब खुद कौशल अंडे का ठेला लगा कर अपने परिवार का जीवन यापन करता हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते कौशल छोटे मोटे गायकी कार्यक्रमों में गाने के लिए जाता है।
कौशल को बचपन से ही गाने का शौक है जो धीरे-धीरे एक हुनर में तब्दील हो गया, लेकिन इस हुनर जो मुकाम मिलना चाहिए था वह अभी नहीं मिल सका है। चाहे घर पर हो या मजदूरी के काम ? पर हर जगह वह सुर में गाना गाता है।
कौशल को पता नहीं कि वह यू ट्यूब पर स्टार बन चुका है
लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन में उसके गानों की काफी चर्चा होती है। कुछ दिन पहले ही कौशल के भाई ने कौशल के गानों को सुनकर उसे यूटयूब पर अपलोड कर दिया। फिर क्या था, सोशल मीडिया के माध्यम से कौशल के गाने लाखों लोगों तक पहुंचने लगे। यूट़यूब पर अपलोड एक वीडियो ही अब तक करीब 30 लाख बार देखा जा चुका है। यही नहीं इस पर करीब 5 हजार से भी ज्यादा लोगों ने कमेंट कर कौशल का हौसला बढ़ाया है। गरीब होने के चलते हाईटेक दुनिया से दूर कौशल को अब तक यह अंदाजा नहीं कि उसके हुनर को कितना सराहा जा रहा है। उसे पता नहीं कि वह यू ट्यूब और सोशल मीडिया पर स्टार बन चुका है। कौशल ने न्यूज़ वन इंडिया से बताया कि वह संगीत के दुनिया में ही अपनी पहचान बनाना चाहता है। पर परिवार की खराब आर्थिक स्थिति और परिवार में आत्म विश्वास की कमी उसके आगे बढ़ने में बाधक हो रही है। हालांकि लोगों के लगातार मिल रहे प्यार उम्मीद जगायी है कि कौशल एक दिन आगे जरूर बढ़ेगा। न्यूज़ वन इंडिया के लिये भी कौशल ने उसी बेहतरीन आवाज और अंदाज में कई गीत गुनगुनाए जिसे सुनने के बाद किसी को कोई शक नहीं रह जाएगा कि कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कौशल का ही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें