लखनऊ, न्यूज़ वन इंडिय ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव-
उत्तर प्रदेश शाह अल्वी एसोसिएशन मे नानपारा के मो0 शमीम को यूथ प्रदेश सचिव बनाए जाने पर नानपारा के युवाओं में खुशी की लहर फ़ैल गई। बता दें कि युवा समाजसेवी व नगर अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा और युवा छात्रों का नेतृत्व करने वाले मो0 शमीम को उ0 प्र0 शाह अल्वी एसोसिएशन ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है और इस मौके पर शाह अल्वी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनीस अहमद शाह ने बताया कि जनता के प्रति मो0 शमीम का प्रेम और उनकी मेहनत को देख कर इन्हें प्रदेश सचिव बनाया गया है। मो0 शमीम ने कहा कि शाह अल्वी एसोसिएशन के प्रति वह प्रत्येक कार्य किया जाएगा जो एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए हो। लखनऊ के तमाम छात्र छात्राओं ने फूल देकर उनका स्वागत किया और ख़ुशी जताई।
लखनऊ से न्यूज वन इंडिया के लिये ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट