सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव हरगाँव दतेली मार्ग पर सड़क के किनारे पर पड़ी प्रेसमेड/ खाद सड़क पर निकलने वाली जनता को दुर्घटना की दावत दे रही है जिससे किसी समय भी बडी दुर्घटना घट सकती है। हरगाँव चीनी मिल से निकलने वाली प्रेसमेड को लोग खाद के रुप में इस्तेमाल करते हैं ।
प्रेसमेड को खाद के रुप इस्तेमाल करने के उद्देश्य से नगर पंचायत हरगांव के वार्ड जंहगीराबाद निवासी राम दुलारे यादव के द्वारा चीनी मिल हरगांव से लाकर हरगाँव दतेली मार्ग पर जहाँगीराबाद नहर पुल के पश्चिम में सड़क के किनारे मोड़ पर डंप किया जा रहा है। जिससे मार्ग पर निकलने वाली जनता के लिए खतरा बना हुआ है। इससे किसी भी समय कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
प्रशासन को इस ओर अविलम्ब ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे होने वाली दुर्घटना को समय से पहले रोका जा सके।