28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

मौत को दावत दे रहा बिजली विभाग का यह खम्भा. कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विपिन अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर में बिजली विभाग एक ऐसा विभाग है जिसे सुर्खियो मे रहना ही अच्छा लगता है, और यह विभाग सुर्खिओ मे रहता भी खूब है। ऐसा इसलिए नही है कि यह काफी अच्छे कार्य कर रहा है बल्कि इसके नकारापन के किस्से इतने है कि जिससे भी पूछ लो तो बस एक ही बात कहता नजर आता है कि ऐसा विभाग कोई और न बने जो कार्य के नाम सिर्फ लीपा पोती ही करता है।

ऐसा ही एक मामला लहरपुर बागवानी टोला में राजू पान वाले के घर के पास लगा एक बिजली का पोल कई माह से एक दिशा में झूलता नज़र आ रहा है और इसमे लगी लाइट भी हवा के सहारे जलती और बुझती नज़र आती है। जब पायनियर संवाददाता की इस पोल पर नजर पड़ी तो बिजली विभाग की घोर लापरवाही का उदाहरण कहें या फिर ये कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। बताते चलें कि लहरपुर के बागवानी टोला इलाके या कहें कि शहर बाज़ार से खत्रियाना चौराहे की मुख्य रोड पर बिजली विभाग की लापरवाही तो देखिए कि आसपास के लोगो द्वारा बिजली विभाग को कहा कई कई बार सूचना देने के उपरांत भी बिजली विभाग की नींद नही खुली। बिजली विभाग ने अपनी आखे न खोलने की मानो कसम ही खा रखी है या फिर कहें कि विभाग एक बडी घटना होने का इंतजार कर रहा है । ये पहली बार नहीं है अपितु आये दिन कई मौतें बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हो रही है बावजूद इसके बिजली विभाग के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया । गौरतलब है कि लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रंगवा मे 17-07-2018 को एक खेत मे तार गिरने से एक किसान की मौत हो गयी थी बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा आनन फानन में तार को तो जोड़ दिया गया लेकिन वृद्ध किसान की तरफ नजर डालना भी मुनासिब नहीं समझा गया और वहां से मुंह फेर कर चुपचाप निकल आए।जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तब परिजनों को घटना का पता चला। शायद इसी तरह बिजली के इस पोल से करेंट जमीन में उतरने या फिर तारो की स्पार्किंग से किसी की जान माल पर बन आये तो शायद बिजली विभाग जागे । मेन रोड होने के कारण जानवर व राहगीर लगातार इस खम्भे के पास से गुजरते रहते हैं और कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है । बेपरवाह बिजली विभाग अपनी भ्रष्ट कार्यप्रणाली के चलते लगातार मानवीय संवेदनाओं को तारतार कर रहा है लेकिन किसी भी उच्चाधिकारी ने अबतक इस तरफ ध्यान नहीं दिया है जो चिन्तनीय जरूर है ।अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता है कि तहसील के सबसे प्रमुख बाजार केसरीगंज में अवैध खनन कर लाई गई बालू से लदी ट्राली का बिजली पोल से टकराना और पोल का धराशायी हो जाना और एचटी लाइन का सड़क पर बिखर जाना जो एक बहुत बड़ी घटना की वजह बन सकता था पर खैर इस बात की मनाइये कि घटना के समय रात थी अगर कहीं दिन होता तो सैकड़ों लोग इसका शिकार बन सकते थे और पूरे प्रदेश में हाहाकार मच गया होता। लेकिन इतना सब होने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और ट्रैक्टर मालिक से लेनदेन कर मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया और घटना की प्राथमिकी तक दर्ज कराना उचित नहीं समझा गया। उपरोक्त घटनायें तो महज बानगी भर हैं विद्युत कनेक्शन के नाम पर उपभोक्ताओं से सुविधा शुल्क के रूप में एक मोटी रकम वसूलना भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और तो और विद्युत उपखण्ड अघिकारी प्रहलाद कुमार व शहरी विकास ग्रामीण क्षेत्रों के अवर अभियंताओं का अशिष्ट व रूखा व्यवहार भीआम जनमानस के गले नहीं उतर पा रहा है। जबकि योगी सरकार की मंशा आम जनमानस के साथ सम्मान जनक व्यवहार करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाना है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें