28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

मौसम परिवर्तन से तरार्इ क्षेत्रो में संक्रामक रोगों का कहर जारी-

मौसम परिवर्तन से तरार्इ क्षेत्रो में संक्रामक रोगों का कहर जारी-
• प्रतिदिन आते हैें बुखार से पीडित अनेकों मरीज
बहराइच। जहां एक ओर मौसम का मिजाज बदल रहा हे वही संक्रामक रोग तेजी से फैल रहा है। मौेसम परिवत्रन से बुखार,पीलीया,खसरा जैसे रोग फैलने लगे हैं प्रतिदिन जिलाचिकित्सालय में दज्रनों की संख्या में रोगी भर्ती होते हैं जिनमें अधिक की हालत काफी नाजुक होती है। फुलिया नाम की मरीज की मौत हो गइ्र जो पीलीया जैसे रोग से ग्रस्त थी। बुखार के रोगियों में मोनू, सोनू, अमित, बेबी दरगाह शरीफ, कल्पित विश्वेषरगंज,जामिया फखरपुर को भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत बहुत नाजुक है। मच्छरो का प्रकोप भी घीरे-धीरे बढने लगा है जिससे इनसे उत्पन्न रोग मलेरिया के फैलने की प्रबल संभावनाएं हो गर्इ हैं लेकिन स्वास्थ विभाग अभी नही चेता हे जब रोग पूरी तर क्षेत्रवासियों को अपने में जकड लेगा तब प्रशासन व स्वास्थ विभाग की निगाहें इस ओर जयोंगी तबतक देर हो चुकी होगी ओर कर्इ लोग एैसे भयांकर रोगों के शिकार हो जायेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें