28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

यँहा नही फहराया गया झण्डा

नानपारा बहराइच समीर खान news one india एक तरफ जहाँ 68वें गणतंत्र दिवस को पुरे देश में धूम धाम से मनाया गया,ध्वजारोहण के साथ साथ अमर शहीद जवानो की कुर्बानियो को याद कर देश भक्ति के तराने गाये गए,तो वही कुछ ऐसे संस्थान भी रहे जहाँ पर ध्वजारोहण किया ही नही गया,नानपारा में जँहा स्कूल और कालेजो के साथ अन्य स्थानों पर गणतंत्र दिवस की धूम सुनाई दे रही थी तो वही नानपारा के स्टेशन बाजार में स्थित आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में 68वे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण नही किया गया,इन दोनों बैंको में  ताला लगा था इन दोनों बैंकों की इमारते तिरंगा झंडा न फहराये जाने से सुनी पड़ी रही,शायद इस दिन भी दो घड़ी का वक्त बैंक नहीं निकाल सके।

ये भी पढ़े
बैंक के मेनेजर से इस सम्बन्ध में फोन पर जब ध्वजारोहण न किये जाने की जानकारी लेनी चाही तो आई सी आई सी आई बैंक के मेनेजर ने ध्वजारोहण का नाम सुन कर आवाज साफ न आने की बात को कह कर फोन काट दिया वही एच डी एफ सी के मैनजर से सम्पर्क करना चाहा तो उनका फोन स्विच आफ मिला

इनकी भी सुने
इन दोनों बैंकों में ध्वजारोहण न किये जाने के सम्बन्ध में जब सामजिक कार्यकर्ता नारायण शाह से बात की तो उन्होंने इसे पूरी तरह गलत बताया कहा की देश में कंही भी झण्डा फहराये जाने के लिए किसी से पूछने की जरूरत नही है,उन्होंने कहा की इन दोनों बैंकों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जो भी होगा शिकायत की जायेगी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें