28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

यकीन दिलाने के लिए ठग ने फौजी की बेटी के साथ किया ऐसा, सुनकर चौंक जाएंगे

swindle with a girl in dehradun

नई दिल्ली, एजेंसी। एक जालसाज ने सैन्यकर्मी की बेटी को पीडब्ल्यूडी या सेल्सटैक्स विभाग में क्लर्क पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 1.60 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने डालनवाला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गढ़ी कैंट क्षेत्र में तैनात दिलीप सिंह निवासी सिविल लाइन, रुड़की, जिला हरिद्वार ने पुरषोत्तम बंडवाल निवासी जिला पंचायत कॉलोनी, गोपेश्वर जिला चमोली हाल पता करिअप्पा मार्ग डिफेंस कॉलोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।

आरोप है कि पुरषोत्तम ने उनकी बेटी को क्लर्क पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। उनको पीडब्ल्यूडी या सेल्सटैक्स विभाग में नौकरी का झांसा दिया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पिछले साल फरवरी में दून स्थित राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में परीक्षा भी दिलवाई थी। उसके कुछ माह बाद दून में पीडब्ल्यूडी में क्लर्क पद पर ज्वाइनिंग के लिए फर्जी पत्र भी घर भेज दिया था। लेटर में लिखी तारीख को जब वे ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे तो फर्जीवाड़े का पता चला।

इसके बाद कई बार आरोपी से संपर्क करने के प्रयास किए गए। मगर वह नहीं मिल सका। इसके बाद डालनवाला कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें