28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

यदि आप को ये 5 लक्षण हैं, तो ये HIV हो सकता है!

लखनऊ ,एजेंसी। एचआईवी एड्स के बारे में तो आप जानते ही होंगे, यह एक ऐसी स्थिति है जहाँ हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और हमारा शरीर कमजोर होता जाता है। अंततः व्यक्ति की मौत हो जाती। यही कारण है कि लोग इस बिमारी से इतने भयभीत हो जाते है की वे कुछ ऐसे कदम उठा लेते है की वे इस बिमारी से पहले ही खुद मौत के मुँह में पहुँच जाते है। एक वजह यह भी है की लोगो का मानना है कि यह बिमारी लाइलाज है।

आपको बता दे की एड्स अब लाइलाज नहीं है। यदि आप इस बिमारी से ग्रसित हैं तो आपको इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है, जी हाँ आप इलाज कराते हुवे भी सामान जीवन जी सकते है। यदि आप वक्त रहते ही इस बिमारी के लक्षण को पहचान लेते है और इसका इलाज करा लेते है तो आप इस बिमारी से निजाज पा लेंगे। ये है इस बिमारी के लक्षण –

लम्बे समय तक आता है बुखार :

यदि किसी को लम्बे समय तक बुखार आता है तो उसे उसी समय अपने नजदीकी के चिकित्सक के पास जाना चाहिए। साथ ही इसकी पूरी जांच करानी चाहिए वरना इसके भारी परिणाम हो सकते है।

जल्दी थकान व मांसपेशियों में जकड़न :

यदि किसी को थोड़ा ही कार्य करने से थकान आ जाती है तो उसे तुरंत जांच करानी चाहिए। यह HIV एड्स के कारण भी हो सकता है।
साथ ही यदि मांसपेशियों में जकड़न भी महसूस हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाया जाए।

गले व सर में दर्द :

यदि किसी को काफी दिन से लगातार गले व सर में दर्द बना हुआ है। तो उसे तुरंत नजदीक के चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। साथ ही गले में खराश बनी हो तो भी तुरन्त जाँच कराये।

वजन कम होना :

यदि कोई व्यक्ति एड्स से पीड़ित है तो उसका वजन कम होने लगेगा। यह अचानक से या जल्दी नहीं बल्कि धीरे-धीरे कम होता है। ऐसा हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क अवश्य करें।

हमेशा तनाव बना रहना :

यदि आपकी जिंदगी में कोई समस्या से तनाव है तो कोई बात नहीं। मगर यदि बिना समस्या ही आप तनाव में रहते है तो यह एक बड़ी बात है। यह HIV का लक्षण हो सकता है तो तुरंत चिकित्सीय जांच कराएं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें