28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

यदि ऐसा नहीं हुआ तो स्वामी छोड़ देंगे भाजपा



लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजनीतिक गलियारों में इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “आंबेडकर के विचारों पर भाजपा के काम करने में अगर खोट नज़र आई तो बर्दाश्त नहीं करूँगा मैं। छोड़ दूंगा मैं।” स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपने साक्षात्कार में आगे बयान दिया कि, “मोदी जी पर कोई दो राय नहीं है कि उन्होंने आंबेडकर के सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाया है।”बसपा और भाजपा के आतंरिक माहौल को बताया

स्वामी प्रसाद ने बसपा और भाजपा के आतंरिक माहौल को बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं। सबका साथ और सबका विकास का काम मोदी जी ने ही कहा और किया है। मोदी जी एक ऐसी शख्सियत है, जिन्होंने आंबेडकर के विकासवादी सोच के मुताबिक मुद्रा परिवर्तन का कार्य किया।

श्रमिक की दो बेटियों तक का शादी का खर्च सरकार उठाएगी

स्वामी प्रसाद ने साक्षात्कार में कहा श्रमिक की दो बेटियों तक का शादी का खर्च सरकार उठाएगी। श्रम विभाग सामूहिक शादियां करवाएगा। इसमें श्रमिक की हर बेटी को 50 हज़ार रूपर दिए जाएंगे। बारिश के बाद शुभ लग्नो की शुरुआत तक इस योजना को हम प्रारम्भ कर देंगे।

सेवायोजक और श्रमिक एक दूसरे के पूरक हैं

स्वामी प्रसाद ने साक्षात्कार में कहा कि सेवायोजक और श्रमिक एक दूसरे के पूरक हैं। श्रमिक हित में विभाग है ही लेकिन सेवायोजक को भी सकारात्मक वातावरण देने के लिए हमें प्रयास करना है।

कॉन्ट्रैक्ट आधारित नौकरियों पर दिया ये बयान

स्वामी प्रसाद ने कॉन्ट्रैक्ट आधारित नौकरियों पर बयान देते हुए कहा कि हमारा नजरिया एकदम साफ़ है। यहां युवकों का घोर शोषण सेवा प्रदाता एजेंसी करती थी। इस विषय में स्वयं मुख्यमंत्री भी बहुत गंभीर हैं और अब सेवा प्रदाता एजेंसियों को सेवायोजना वेबपोर्टल के माध्यम से काम करना होगा। इससे कॉन्ट्रैक्ट से नौकरी पाए हुए लोगों का शोषण रुकेगा।

उन्होंने का उत्तर प्रदेश में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में लगातार हुए घोटालों पर उन्होंने कहा कि अब सब मेरे राडार पर हैं, सीबीआई जांच करा भी सकते हैं। इस सरकार के पहले सौ दिन में हुए अनगिनत कार्य ऐतहासिक है और ध्यान रखियेगा कि यह सिर्फ झलक हैं। फिर भी विश्लेषण अभी नहीं बल्कि पूरे पांच साल पर करियेगा, तब लगेगा कि इस सरकार की सभी उपलब्धियां ऐतिहासिक हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें