यहाँ कभी नही आता सफाई कर्मी, भाड़े के मजदूर से हो रही सफाई……
रुपईडीहा,बहराइच(सतोष मिश्रा) जनपद बहराईच के विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सोरहिया में सफाई व्यवस्था बदहाल है। ग्राम पंचायत के सभी मजरों सहित कस्बा बाबागँज नई बाजार में सड़कों पर जमा कचरा, पटी नालियाँ तथा कूड़े का ढेर सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहा है। सफाईकर्मी की लापरवाही से स्थित और भी बदतर है। ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी अपने नियुक्ति काल से ही नही आ रहा है। ग्रामीण सहित कस्बावासी दैनिक मजदूर के द्वारा सफाई करवाने पे मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है की यहाँ तैनात सफाईकर्मी मनमोहन श्रीवास्तव कभी भी नही आता है जबकि सफाई कर्मी का वेतन विभाग व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से बराबर आहरित किया जा रहा है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस सम्बन्ध में पंचायत विकास अधिकारी नवाबगंज बृजेश सिंह का कहना है कि अगर ऐसा है तो शिकायत मिलने पर सफाईकर्मी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगा।