28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

यहाँ तो घंटो लगता है जाम

​​

नानपारा- समीर खान NOI इन दिनों नानपारा में लगने वाले जाम से हर कोई परेशान है,लोगो का घंटो जाम में फंसे रहना पड़ रहा है सड़क तक फैले अतिक्रमण को हटवाने  की लिए प्रशाशन भी कोई कार्यवाही नही कर रहा है,,हालत यह है की पुलिस को भी जाम से निजात दिलाने के लिए घंटो मसक्कत करनी पड़ती है, नानपारा में आये दिन लगने वाले जाम की मुख्य समस्या मुख्य बाजार में सड़क के दोनों और दुकानदारो की और से किये जाने वाला  अतिक्रमण है, पटरी छोड़ सड़क तक अपनी दुकान का सामान तक लगाया जाता है,स्थानीय दुकानदारो की और से फुटफाथ को छोड़ सड़क तक अपनी अपनी दुकाने सजाते हैं जिससे सड़क पूरी तरह से संकरी हो जाती है ऐसे में एक साथ दो वाहन भी निकलना मुश्किल हो जाता है, तो वही दूसरी तरफ सड़क पर लगे ठेले और बेतरतीब तरीके से  खड़े वाहनो से भी जाम की समस्या बनी रहती है, यही नही नो इंट्री के बावजूद नगर में भारी वाहनों का प्रवेश के चलते भी जाम लगता रहता है,ऐसे में जाम से निजात मिले भी तो कैसे मिले,जाम की समस्या से निजात दिलाने और सड़क तक फैले अतिक्रमण को हटवाने के लिए स्थानीय प्रशाशन भी कोई ठोश कदम नही उठा रहा है, जिससे लोगो को आये दिन नानपारा के मुख्य बाजार में लगने वाले जाम से निजात दिलाया जा सके,

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें