सीतापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी पुलिस की छवि सुधारने के चाहे जितने प्रयास कर ले लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस में घूसखोरी की इतनी बुरी आदत पड़ी है जिसके प्रमाण आये दिन सामने आते रहते है कुछ ऐसा ही मामला आज सीतापुर जनपद के थाना रामपुर मथुरा से सामने आया है जहाँ थानेदार का ड्राइवर खुले आम वाहन से 50 रुपये की घूस ले रहा था वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने मामले का वीडियो बना लिया
सीतापुर जनपद के थाना रामपुर मथुरा मे एक बडी खबर उजागर हुयी है। बताते चले थाने के सामने से एक व्यक्ति पिकप मे भैंस लिये जा रहा था, पुलिस की गाडी के ड्राइवर राम प्रवेश वर्दी पहने थाने के गेट के पास बैठा था तभी उस पिकप को रोककर पुलिस की गाडी के ड्राइवर राम प्रवेश ने रुपयों की मांग की और पच्चास रुयये घूस न देने पर वाहन को रोककर बन्द करने की धमकी देने लगा। पुलिस के चक्कर मे फँसे वाहन चालक ने मजबूर होकर सिपाही को 50 रुपये दे दिया।
जिलके बाद थानेदार के ड्राइवर ने पिकप को ले जाने दिया लेकिन यह सारा मामला कैमरे में कैद हो चुका था। स्थानीय लोगो ने बताया की इसी तरह रामपुर मथुरा पुलिस के द्वारा अवैध रूप से छोटे बड़े वाहनों से वसूली की जाती है।