चंडीगढ़, NOI | हरियाणा सरकार ने छात्रों को बचाने के लिए विभिन्न कोर्सों में डिप्लोमा और डिग्री ऑफर करके ठगने वाले फर्जी तकनीकी कॉलेजों की लिस्ट जारी की है। एक अधिकारी ने बताया कि वेबसाइट पर इस तरह के फर्जी संस्थानों के नाम और इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के प्रवक्ता ने बताया, ‘एआईसीटीई की वेबसाइट http://www.aicte-india.org पर उन टेक्निकल एजुकेशन इंस्टिट्यूशंस की लिस्ट जारी की गई है जिनको ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा मंजूरी नहीं मिली है। वेबसाइट पर ‘Statistics’ नाम से एक लिंक है, इसके अंदर में ‘Unapproved institutions’ नाम से एक सब लिंक है, जहां इस तरह के सारे फर्जी संस्थानों की नाम की सूची है।’
इसी तरह से यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) की वेबसाइट http://www.ugc.ac.in पर ‘फर्जी यूनिवर्सिटियों’ की भी सूची है। वेबसाइट पर ‘For Students’ के अंदर ‘Fake Universities’ नाम से सब लिंक है। उन्होंने बताया कि एआईसीटीई और यूजीसी द्वारा नियमित रूप से गैर मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों और फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची अपडेट की जाती है।
हरियाणा में मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों की एक सूची तकनीकी शिक्षा विभाग, हरियाणा की वेबसाइट http://www.techeduhry.gov.in पर उपलब्ध है।