28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

यहां हैं जियो समर सरप्राइज रिचार्ज से जुड़े सभी सवालों के जवाब

नई दिल्ली, एजेंसी। रिलायंस जियो के समर सरप्राइज ऑफर को गुरुवार की शाम भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने झटका देते हुए बंद करना का आदेश दिया है। ट्राई के आदेश को स्वीकार करते हुए रिलायंस ने भी प्रेस रिलीज जारी करके जियो समर सरप्राइज ऑफर को बंद करने की घोषणा की। कंपनी के इस फैसले के बाद उन जियो यूजर्स के दिमाग में बहुत सारे सवाल घूम रहे हैं।

क्या था जियो समर सरप्राइज ऑफर ?

31 मार्च को जियो की फ्री सेवाएं बंद हो रही थी, लेकिन रिलायंस ने इससे ठीक पहले बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ग्राहकों की संख्या और प्राइम मेंबरशिप में आ रही परेशानी के बाद प्राइम मेंबरशिप की तारीख 15 अप्रैल तक की जाती है। कंपनी ने इसके साथ ही समर सरप्राइज का ऐलान किया जिसके तहत 15 अप्रैल से पहले प्राइम मेंबरशिप के साथ 303 रुपये इससे ज्यादा के रिचार्ज पर ग्राहकों को अगले तीन महीने तक फ्री सेवाएं देने की बात कही गई है। यानी यूजर्स ने जो 303 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराया है वह टैरिफ प्लान 30 जून के बाद लागू होंगी।

समर सरप्राइज बंद होने के बाद क्या होगा ?

गुरुवार की शाम ट्राई के आदेश पर रिलायंस को समर सरप्राइज ऑफर वापस लेना पड़ा। यहां गौर करने वाली बात ये है कि जिन यूजर्स ने 6 अप्रैल को 12 बजे रात से पहले रिचार्ज प्राइम मेंबरशिप के साथ 303 या इससे ज्यादा का रिचार्ज करा लिया है उन्हें समर सरप्राइज मिलेगा। यानी 30 जून तक उन ग्राहकों को रोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री मिलेगी। वहीं 6 अप्रैल के बाद रिचार्ज कराने वालों को प्लान के हिसाब से ही ऑफर मिलेंगे। कुल मिलाकर आप यह समझ लीजिए की आज यानी 7 अप्रैल से जियो के टैरिफ प्लान लागू हो गए हैं यानी फ्री सेवाएं खत्म।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें