लखनऊ,एजेंसी । भोजपुरी फिल्मो में अपने अभिनय की छाप को छोड़ चुके दिग्गज अभिनेता एक बार फिर से यूपी में चल रहे चुनावो के चलते सुर्खियों में बने हुए है. जी हाँ अभी बिग बॉस के घर में मोनालिसा की शादी में भी निरहुआ अपने डांस के चलते हमे नजर आ चुके है व यह तो रही फिल्म व बिग बॉस की बात अब बात करते है की आखिरकर उनका चुनाव से भला क्या ताल्लुक है तो सुनिये, भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ जो कि कई सुपरहिट फिल्मो में अपने दमदार अभिनय के चलते नजर आ चुके है।
अब दिनेश के बारे में पता चला है कि अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी ‘ पीपल का पेड़ पार्टी ‘ की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया गया है. यूपी की चुनावी जंग में वैसे भी सभी चेहरे अब खुलकर हमे नजर आ रहे है. व अबकी बार के यूपी चुनावो में इस बार फिल्मी सितारों के भाग्य की भी आजमाइश होनी है।
इसी कड़ी में हाल ही में गठित ‘पीपल का पेड़’ पार्टी की तरफ से निरहुआ चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्केम लाल ने निरहुआ को सीएम के उम्मीदवार की तरह प्रोजेक्ट करने की घोषणा की है. पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया है जिसमे कई लोक लुभावन वायदे किये गए हैं।