राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के बाद भारत की राजनीति में गरमा गर्मी हो गई हैं।सभी सोच रहे हैं कि भारत का नया राष्ट्रपति कौन होगा।इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए एक ऐसे उम्मीदवार का नाम घोषित किया हैं।जिसका जीतना तय माना जा रहा हैं।
23 जून को एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना नामांकन पत्र भर दिया है।नामांकन के दौरान उनके साथ भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी,अध्यक्ष अमित शाह जैसे कई दिग्गज नेता मौजूद थे।
इन का जीतना तय माना जा रहा हैं।क्योंकि उने बहुत बड़े-2 नेताओं का सहयोग हैं।उन नेताओं में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और खास तौर पर भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी हैं।इन बीच इनकी जीत तय मानी जा रही हैं।
इस से पहले यह बिहार राज्य के राज्यपाल रह चुके हैं।इस कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इन को पुरा सहयोग हैं।ऐसे कई कारण हैं जिस कारण हम कह सकते हैं कि यह भारत के नए राष्ट्रपति हो सकते हैं।