सीतापुर-अनूप पांडेय ,योगेश शुक्ला/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना मछरेहटा के प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी के कुशल नेतृत्व में रविवार को सुबह 10 बजे यातायात जागरूकता बाइक रैली कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली गई जिसमें लोगो को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए जगह जगह स्टीकर लगाए गए व बाँटे गए लोगो को हेलमेट पहनने के लिए बताया गया था दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाने की हिदायत दी गई इसके साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न किया जाए यातायात नियमो का पालन करे चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे। इस अवसर पर एस आई गोविंद सिंह, हेड कांस्टेबल गोविंद यादव, हेड कांस्टेबल श्याम कुमार , हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह, सिपाही दिनेश यादव ,सिपाही संजय कुमार यादव,जितेन्द्र यादव, लंकेश, व थाने की महिला पुलिस कर्मी सहित तमाम पुलिस बल के जवान शामिल रहे।