28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

यात्रि‌यों से भरी बस भागीरथी में ग‌िरी, 22 की मौत

bus full of passengers fall in Bhagirathi 

नई दिल्ली, एजेंसी। गंगोत्री से हरिद्वार जा रही इंदौर (मध्यप्रदेश) के यात्रियों की मिनी बस गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास गहरी खाई में गिरकर भागीरथी नदी में समा गई। हादसे में 22 लोगों की मौत की सूचना है। हालांकि अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) राम सिंह मीणा ने 20 लोगों की मौत की पुष्टि की है। बताया जाता है कि बस में करीब तीस यात्री सवार थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंदौर (मध्यप्रदेश) के तीर्थयात्रियों का दल गंगोत्री दर्शन कर मंगलवार को मिनी बस से हरिद्वार लौट रहा था, तभी देर शाम करीब पौने छह बजे गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास चालक के नियंत्रण खो देने से बस 300 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद भागीरथी नदी में समा गई। हादसे में मारे गए लोगों के ल‌िए मध्य प्रदेश के सीएम श‌िवराज स‌िंह चौहान ने दो लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। सूचना मिलते ही धरासू पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर खाई काफी गहरी होने से रेस्क्यू कर पाना संभव नहीं होने पर टीम सराली-मरगांव वाले रास्ते से नदी के दूसरे छोर पर पहुंची।

रेस्क्यू अभी भी जारी

यहां से जवान किसी प्रकार रस्सों के सहारे नदी के बीच पहुंचे। फिर घायलों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू करने का काम शुरू हुआ। रात तक कुल सात घायलों को रेस्क्यू कर चिन्यालीसौड़ सीएचसी पहुंचाया गया। इनमें तीन महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। यात्री दल में शामिल अन्य लोगों का पात नहीं चल पाया। डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव, एसपी ददन पाल सहित रेस्क्यू टीम समाचार लिखे जाने तक लापता यात्रियों की खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई थी।

गंगोत्री से उत्तरकाशी लौटते समय बस के खाई में गिरने से 20 यात्रियों की मौत हुई है। बस में इंदौर के करीब 29 लोग सवार थे, जिनमें से सात को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। अन्य की तलाश में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम देर रात तक जुटी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें