28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

याद किए गए” व्यापारी नेता” “कोरोना” से मृत व्यापारी के परिजन को “दुर्घटना बीमा योजना” का मुआवजा मिले-संदीप बंसल


पराग गर्ग और कन्हैयालाल मौर्या के पुत्रों ईशान गर्ग एवं शुभम मौर्य को “युवा उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ” का उपाध्यक्ष बनाया गया

लखनऊ-: पिछले 2 महीनों में “कोरोना काल की त्रासदी में दिवंगत” हुए “व्यापारी नेताओं” को आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए “अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल” के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि पंडित श्याम बिहारी मिश्रा, पराग गर्ग, कन्हैया लाल मौर्य, सुरेंद्र सिंह गौर, शिवराज सैनी सहित व्यापारी समाज के सैकड़ों साथी हम से बिछड़ गए आज उन सभी को श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हुए परम पिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं एवं उनके परिजनों को हिम्मत मिले और इस दुख की घड़ी में संगठन इनके साथ है यह संदेश देते हैं उन्होंने एक बार फिर से पुरजोर तरीके से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि कोरोना वायरस से मृत व्यापारी के परिजन को मुख्यमंत्री “व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना” का मुआवजा 1000000 रुपए मिलना चाहिए ताकि उस परिवार को कुछ राहत मिल सके।


संदीप बंसल ने लखनऊ के युवा अध्यक्ष और महामंत्री की सहमति से ईशान गर्ग पुत्र स्वर्गीय पराग गर्ग एवं शुभम पुत्र स्वर्गीय कन्हैयालाल मौर्य को युवा उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ का उपाध्यक्ष घोषित किया।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पदाधिकारियों ने कन्हैयालाल मौर्य और प्रराग गर्ग जी के चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं नगर महामंत्री सुरेश छाबलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, आसिम मार्शल, अश्वन वर्मा, मोहनिश त्रिवेदी, वकील अहमद, प्रतंजली सिंह, मो सालिम, शब्बीर अहमद, नुरुल हुदा, संदीप जैन, रामकृष्ण मिश्रा, बीनू मिश्रा, राजेश गुप्ता, आदर्श अग्रवाल, परवेज अख्तर, उमाशंकर, अनुज गुप्ता, आनंद रस्तोगी रूप यादव प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भवदीय
सुरेश छबलानी
महामंत्री

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें