यासर शाह ने गौ रक्षकों और जिला प्रशासन को दी चुनौती,15 दिनों में यदि बहराइच में गौ शाला नही बना तो करेंगे धरना प्रदर्शन
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- हिंदुत्व और गौ माता के नाम पे वोट लेकर बनी प्रदेश की योगी सरकार को चुनौती देते हुये प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा सपा के कद्दावर युवा विधायक यासर शाह ने आज अगस्त क्रान्ति दिवस पर आयोजित सपा के विशेष धरने को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी के जरिये मांग की बहराइच में हम एक आधुनिक व सुसज्जित गौशाला स्थापित किये जाने की मांग करते है क्योंकि गाय जिसे हमारे समाज में माता का दर्जा दिया जाता है और उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी हमारा ही है।हमारी प्रदेश की सरकार का वजूद भी गौ माता के जरिये से हुआ है अतः बहराइच में हजारों की तादाद में घूम रही लावारिस इन गौ माता की सुरक्षा और उनके कल्याण के लिये सरकार को यहां एक गौ शाला की स्थापना करनी चाहिये और उस गौ शाला को मैं खुद अपने वेतन से एक माह का वेतन सहायता स्वरूप देने का ऐलान करता हूँ लेकिन उन्होंने चेतावनी देते हुये ये भी घोषणा की कि अगर
जिलाधिकारी महोदय ने 15 दिनों के अंदर इस गौशाला की स्थापना नही की तो हम सब यहीं से गौ माता की सुरक्षा के लिये धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।उन्होंने ये भी कहा कि संघी लोग भले ही गौ की सेवा करें या न करें लेकिन ये यादवी लोग गौ सेवा और उसकी सुरक्षा का बीड़ा उठाया चुके हैं।9 अगस्त 1942 को हिंदुस्तान की आज़ादी के लिये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उस भारत छोड़ो आन्दोलन की याद को ताजा करते हुये देश और प्रदेश की शासित भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये सपा नेतृत्व द्वारा आयोजित आजके इस धरने के माध्यम से देश और प्रदेश की जनता को जागरूक कर इस राष्ट्र विरोधी शक्तियों से मुकाबला करने का बिगुल फूंका है।इस अगस्त क्रान्ति के महत्व पर चर्चा करते हुये श्री शाह ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को जब महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिये भारत छोड़ो का नारा देकर स्वतंत्रता की जो अलख जलाई थी वह बात संघी लोगों को पसंद नही आई और कांग्रेस में रहते हुये इस मानसिकता के कुछ लोगों ने अपने अपने पदों को छोड़ते हुये उसका विरोध भी दर्ज कराया था और उसी मानसिकता के लोग आज देश की सरकार पर काबिज होकर हिन्दोस्तान को एक बार फिर गुलामी की ओर धकेलने का काम कर रहे हैं।यासर शाह ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम समाजवादी लोग धर्म और जाति की राजनीति नही करते,हमने लोगों को जोड़ने का पाठ पढ़ाया है तोड़ना तो उनकी फितर में है।प्रदेश के पूर्व समाज कल्याण राज्य मंत्री बंशी धर बौद्ध ने कहा कि प्रदेश की पूर्व अखिलेश सरकार ने धर्म और जाति से ऊपर उठ कर समाज को जो जनकल्याण कारी योजनायें दी थी उसे ये मौजूदा सरकार बदले की भावना से समाप्त कर जनता के साथ कुठाराघात कर रही है,उन्होंने बताया कि समाजवादी सरकार द्वारा संचालित एम्बुलेन्स सेवा 108 व 102 दो इस सरकार में बंद कर दिया गया है।इनके राज में महिलाओं पर जुल्म और ज्यादती चरम पर पहुंच गई है,लोग हिंदुत्व के नाम पर अपने ही पड़ोसियों के खून के प्यासे हो रहे हैं।हमें ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है और यही वजह है कि सपा मुखिया ने 125 वर्ष पूर्व देश मे हो रहे अत्याचार और गुलामी को उखाड़ने के लिये आज ही का दिन चुना था अतः सपा ने भी उसी का अनुसरण करते हुए इन्हें आज से उखाड़ने का बिगुल बजा दिया है।अगस्त क्रान्ति दिवस पर आयोजित इस धरने की अध्यक्षता सपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री बंशीधर बौद्ध और डा0वक़ार अहमद शाह की बेटी डा0अल्वीरा शाह भी मौजूद रहीं।इस कार्यक्रम का संचालन सपा के जिला महा सचिव जफर उल्ला बन्टी ने किया तो वही इस विशेष कार्य क्रम को अन्य लोगों के अलावा पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव,हाजी इमलाक, अफसाल शानू,नशीबून निशा,जयंकर सिंह,सत्यदेव सिंह,वारसी आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर यासर शाह के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जहां जोरदार स्वागत किया वहीं यासर शाह ने तपती धूप के बीच लोगों के पास पहुंच कर उनका अभिवादन भी स्वीकार किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव द्वारा यासर शाह,अल्वीरा शाह,नशिबुन्निशान,जयंकर सिंह,मुकेश श्रीवास्तव, शब्बीर अहमद,रामतेज यादव,अब्दुल मन्नान,हाजी इमलाक खान आदि का माला पहना कर व शाल उढ़ाकर भी स्वागत किया गया।