निकाय चुनाव व्यक्तिगत आवश्यकताओं और व्यवहार का चुनाव है,इसमें आपसी भाईचारगी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विकास को आगे बढ़ने के मकसद से किया जाना चाहिए….…यासर शाहबहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :-निकाय चुनाव की बैतरणी पार करने के लिये समाजवादी पार्टी ने बहराइच जिले की दो नगर पालिका और दो नगर पंचायतों में सपा का परचम बुलन्द करने के लिये प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व जिले के एक मात्र सपा विधायक यासर शाह को कमान सौंप दी है और एक योग्य कमाण्डर की तरह श्री शाह ने अपने विशवास पात्र लोगों की टीम को चुनाव प्रचार में उतरते हुये खुद भी शहर की नुक्कड़ सभाओं में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं,इसी संदर्भ के सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुये यासर शाह ने कहा 26 तारीख को होने जा रहे आपके ये निकाय चुनाव देश मे आने वाले लोक सभा और विधान सभा चुनावों की तस्वीर बनायेंगे लिहाजा जो मौका आपके हाथ आया है उसका सही इस्तेमाल किया जाये और हम सब पार्टी जनों की जिम्मेदारी है कि हम सब अपने अपने क्षेत्रों से चाहे वह चेयरमैन का पद हो या सभासद सभी उम्मीदवारों को विजयी बना कर सपा की डूबती नय्या को उबारने में सपा मुखिया की मदद करें।उन्होंने कहा कि ये चुनाव सीधे तौर पर जनता से जुड़ा हुआ है और इसमें बहुत ही सोंच समझ कर फैसला लेने की जरूरत है और इसके लिये सपा के उम्मीदवार आपका विकल्प हैं।बहराइच चेयरमैन की सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए यासर शाह ने कहा कि आपके बीच एक ऐसा प्रत्याशी सामने आया है जो बहराइच में विकास की गंगा को बहाने में पूरी तरह सक्षम है।ये एक पढ़ी लिखी शिक्षित होने के साथ साथ स्वभाव से जनता की सेवक हैं और आपकी उम्मीदों पर खरी उतरने वाली हैं।इसी तरह श्री शाह इस चुनावी प्रचार का हिस्सा बनते हुये शहर में हो रही नुक्कड़ सभाओं में अपने सम्बोधन के जरिये सपा प्रत्याशी प्रवर्ति जोशी को वोट करने की अपील की।इस मौके पर सपा अध्यक्ष लक्ष्मी यादव,महा सचिव जफर उल्ला बन्टी,पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव,अब्दुल मन्नान,शास्वत जोशी, डा0राजेश तिवारी,निशा शर्मा,नन्दीश्वर यादव,अनवर खान,अफसाल शानू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।