शहीदे कर्बला की याद में मनाया गया आठवीं मोहर्रम
हजरत इमाम हुसैन और कर्बला शरीफ में शहीद हुए 72 शहीदों की याद ताजा करते हुए दसियों हजार की तादात में मुसलमानों ने बहुत गमगीन तरीके से मोहब्बत का इजहार करते हुए निकाला सातवीं मोहर्रम का जुलूस
जुलूस का आगाज नानपारा में सदर नसीम चौधरी के मकान से गुजरता हुआ बाईपास हकीम पुरवा नई बस्ती कांगड़ा हाता धनीराम गली, राजा बाजार, होते हुए भगगा पुरवा पुरवा होते हुए इमामगंज चौराहे से गुजरते हुए स्टेशन रोड पर वेद भगवान बालिका इंटर कॉलेज के पास अपनी पुरानी जगह पर संपन्न हुआ
इस मौके पर मौजूद रहे इस मौके पर नानपारा मोहर्रम कमेटी के सदर नसीम चौधरी मोहर्रम कमेटी के चौधरी मोहम्मद नदीम ,डॉक्टर समशाद फिरोज खान, इरशाद ,कुरैशी,एखलाक
मोहर्रम कमेटी को मिला नानपारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर पी यादव के कुशल नेतृत्व में तथा SSB पीएसी व पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते रहे पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे