दोहरीघाट (मऊ) : लुधियाना से कमाकर आ रहे जौनपुर के युवक को जहरखुरानों ने अपना शिकार बना लिया। रविवार की सुबह छह बजे स्थानीय रोडवेज परिसर में उसे अचेतावस्था में बस से उतारा गया। इसके बाद नागरिकों ने अस्पताल पहुंचाया।
जहरखुरानों का शिकार अर्जुन अग्रहरि (18) पुत्र गोविंद अग्रहरि जौनपुर जिले के शाहगंज का निवासी है। वह लुधियाना से कमा कर लौट रहा था। लखनऊ तक ट्रेन से आया। इसके बाद रोडवेज बस पर सवार हुआ। रास्ते में किसी ने खाद्य पदार्थ खिलाने के बहाने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया। थोड़ी देर बाद वह अचेत हो गया तो नशीला पदार्थ खिलाने वाला उसका बैग, सूटकेस व जेब में रखे रुपये आदि लेकर उतर गया। बेहोशी हालत में उसे दोहरीघाट रोडवेज में बस से उतारा गया। लोगों ने 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस को सूचना दिया। थाना दोहरीघाट पुलिस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार कर डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसके पास का सारा सामान भी लूट लिया गया था। कुछ भी नहीं मिला, मोबाइल के माध्यम से घर का पता चला तो परिजनों सूचना दी गई।